जर्मन में पर्यटकों को लुभाने का नया तरीका
जर्मनी क़ी हैम्बर्ग स्थित विन्नी नेल्स्तर्स झील इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है | जहाँ पर झील के बीच बैठी एक महिला स्नान कर रही है| झील से महिला का केवल चेहरा एवं उसकी दो टांगों का उपरी हिस्सा (घुटने )ही दिखाई दे रहा है |जिसे देखने के लिये हजारों पर्यटक हैम्बर्ग के विन्नी नेल्स्तर्स झील पहुँच रहे है,और झील में नौका विहार का आनंद भी उठा रहे हैं | झील के भीच बनी इस प्रतिमा क़ी ऊँचाई चार मीटर एवम लम्बाई तीस मीटर है |जिसे तयेअर किया है शिल्पकार आलिवर वास ने |बताते हैं कि इस प्रतिमा के निर्माण में स्टाईरो फोम एवम स्टील का प्रयोग हुआ है | इसे 3 अगस्त से पर्यटकों के खोला गया है,जो अगले 10 दिनों तक खुला रहेगा |अगर आप जर्मन जा रहे हैं तो हैम्बर्ग जाना मत भूलिएगा |
|--------------- --------------- ------------------------
1 टिप्पणियाँ
क्या करें - झील में पानी कुछ कम होने का इन्तजार करें! :-)
जवाब देंहटाएं