मिनिटों में सिमटी सिक्किम की दूरी देश के अन्य भागों से


                                                       राधा पांडे 
गंगटोक। सोमवार 24 सितंबर (2018) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के पहले एवं देश के सौवें एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। पाक्योंग एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये दिन सिक्किम के लिए तो ऐतिहासिक है ही, देश के लिए भी महत्वपूर्ण है। पाक्योंग एयरपोर्ट के खुलते ही देश में एयरपोर्ट की सेंचुरी यानि शतक लग गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाक्योंग एयरपोर्ट इस थका देने वाली दूरी को मिनटों में समेटने वाला है। इससे सफर तो आसान और कम हुआ ही है, सरकार ने ये भी कोशिश की है यहां से आना-जाना सामान्य व्यक्ति की पहुंच में भी रहे, इसलिए इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया है। श्री मोदी ने कहा कि सिक्किम को और उत्तर पूर्व में इंफ्रास्ट्रक्चर और इमोशनल, दोनों तरह की कनेक्टिविटी को विस्तार देने का काम तेजी से चल रहा है। मैं खुद नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में विकास की जानकारी लेने कई बार आ चुका हूं। हर हफ्ते या फिर 2 हफ्ते में कोई न कोई केंद्रीय मंत्री भी इस क्षेत्र में रहता है। इसका परिणाम आप सभी अब जमीन पर देख रहे हैं। सिक्किम हो, अरुणाचल प्रदेश हो, मेघालय हो, मणिपुर, नागालैंड, असम, त्रिपुरा हो, नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में बहुत से काम पहली बार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे 100 एयरपोर्ट शुरू हो गए हैं, इसमें से 35 एयरपोर्ट बीते 4 साल में जुड़े हैं। आजादी के बाद से साल 2014 तक यानि 67 साल के बाद भी देश में 65 एयरपोर्ट थे। यानि एक साल में औसतन 1 हवाई अड्डा बनाया गया, बीते 4 साल में औसतन 1 साल में 9 एयरपोर्ट तैयार हुए हैं।