"बाद में शुरू होगी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में"
लखनऊ / प्रदीप श्रीवास्तव/प्रणाम पर्यटन. अब वह दिन दूर नहीं जब आप को यातायात की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.दिल्ली,मुंबई हैदराबाद व बेंगलुरु जैसे महानगरों में रहने वालों को सबसे पहले रोज की ट्रैफिक जाम से सामना नहीं करना पड़ेगा विमानन क्षेत्र से खबर आ रही है कि भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो ने कैलिफोर्निया की कंपनी आर्चर एविएशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है ,जसके अनुसार इंडिगो लगभग दो सौ मध्य रात्रि हवाई टैक्सी संचालित करेगी .
उम्मीद की जा रही है कि 'हवाई टैक्सी 'सेवा सन 2026 में शुरू हो जाएगी . वर्टिपोर्ट्स (Vertiports) विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने वर्टिपोर्ट्स के निर्माण और संचालन के लिए नियम बनाए हैं। इंडिगो ने ऐसी 200 मध्यरात्रि हवाई टैक्सियों का अधिग्रहण करने के लिए आर्चर एविएशन के साथ समझौता किया है।शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर फंसते समय हम सभी के मन में एक बार यह बात जरूर आती है कि कितना अच्छा होता अगर हम उड़कर अपनी मंजिल तक पहुंच पाते। तो अब आपका वह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में जल्द ही एयर टैक्सी की सुविधा आने वाली है। विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने वर्टिपोर्ट्स नियमों को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2026 से देश में एयर टैक्सियां चलने लगेंगी.
एयर टैक्सी लॉन्च करने का पहला प्रयास देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज द्वारा किया गया है। इसने कैलिफोर्निया स्थित कंपनी आर्चर एविएशन के साथ उनके वीटीओएल विमान मिडनाइट का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। आर्चर एविएशन एक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी निर्माता है। इंडिगो ने 1 अरब डॉलर का निवेश किया है और 200 मिडनाइट विमानों का सौदा किया है।
डीजीसीए के मुताबिक, उन्होंने वर्टिपोर्ट के लिए नियम बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा की है। नियमों के मुताबिक, वर्टिपॉर्ट के लिए बुनियादी ढांचे, एयर टैक्सी परिचालन दिशानिर्देश, बैटरी चार्जिंग, पार्किंग, लैंडिंग और आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए दिशानिर्देश निर्धारित किए गए हैं। इन सभी नियमों का पालन करने के बाद ही वर्टिपॉर्ट को क्लीयरेंस दिया जाएगा। एक अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पहली एयर टैक्सी शुरू हो सकती है. इसके बाद यह सुविधा मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी दी जाएगी। (सभी फोटो गूगल से,प्रतीकात्मक.)