जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान अब केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि एक समग्र अनुभव बनने जा रहा है। ऐसा अनुभव जो विरासत, संस्कृति, आस्था, प्रकृति और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा। राज्य सरकार ने अब पर्यटन को केवल जयपुर या प्रमुख किलों तक सीमित रखने के बजाय हर जिले, हर विरासत और हर समुदाय को इससे जोड़ने की ठोस रणनीति बनाई है। अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट्स में राजस्थान की प्रभावशाली भागीदारी से लेकर जनजातीय क्षेत्रों में ‘ट्राइबल सर्किट’, आमेर को आइकॉनिक सेंटर के रूप में विकसित करने से लेकर झुंझुनूं और पश्चिमी राजस्थान में वार म्यूजियम की स्थापना तक ये सभी प्रयास इस दिशा में एक निर्णायक कदम हैं। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के अनुसार यह परिवर्तन केवल पर्यटन की ब्रांडिंग का नहीं, बल्कि रोजगार, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक जागरूकता और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति देने का माध्यम भी है। उनका मानना है कि राजस्थान पर्यटन का यह नया चेहरा न सिर्फ देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करेगा, बल्कि राज्य को 'सस्टेनेबल टूरिज्म' का आदर्श मॉडल भी बना सकता है।
समग्र पर्यटन की ओर अग्रसर राजस्थानः-
राजस्थान पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रभावी
तरीके से प्रस्तुत करने की रणनीति के तहत अब विश्व स्तरीय ट्रैवल मार्ट्स में राज्य
की सक्रिय और भव्य भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रयास का उद्देश्य है कि राज्य
की सांस्कृतिक विविधता, स्थापत्य कला, लोक
जीवन और प्राकृतिक संपदा को वैश्विक पहचान दिलाई जाए। इससे गुणवत्तापूर्ण पर्यटन को
बढ़ावा मिलेगा और विदेशी पर्यटकों की आमद में वृद्धि होगी।
कोटा
समेत अन्य शहरों में होंगे ट्रैवल मार्टः-
राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पर्यटन विकास
केवल जयपुर केंद्रित नहीं रहेगा। कोटा सहित अन्य शहरों में ट्रैवल मार्ट आयोजित करने
की योजना है। इससे स्थानीय पर्यटन स्थलों को नई पहचान मिलेगी और छोटे शहरों में पर्यटन
आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
झुंझुनूं और पश्चिम राजस्थान में भव्य वार म्यूजियमः
राजस्थान
की वीर परंपरा को संरक्षित और प्रदर्शित करने के लिए झुंझुनूं में एक भव्य वार म्यूजियम
बनाया जाएगा। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भी एक और युद्ध संग्रहालय की स्थापना
होगी। यह पहल सैन्य पर्यटन को बढ़ावा देगी और युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी देगी।
जनजातीय
क्षेत्रों को जोड़ेगा ट्राइबल सर्किटः-
आदिवासी
अंचलों की कला,
संस्कृति और जीवनशैली को पर्यटन से जोड़ने के लिए ‘ट्राइबल सर्किट प्रोजेक्ट’
को गति दी जाएगी। इसके तहत अन्य राज्यों के सफल नवाचारों का अध्ययन कर उन्हें राजस्थान
में लागू किया जाएगा, ताकि एक समावेशी और आत्मनिर्भर मॉडल विकसित
किया जा सके।
आमेर
बनेगा आइकॉनिक टूरिस्ट सेंटरः-
राज्य की ऐतिहासिक विरासत आमेर को 'आइकॉनिक टूरिस्ट सेंटर' के रूप में विकसित किया जाएगा।
यहां आधुनिक सुविधाएं विकसित कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप
में प्रस्तुत किया जाएगा।
जयपुर
के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में सुविधाओं का विस्तारः-
धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए जयपुर स्थित गोविंद देव जी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, विश्राम व अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कार्य योजना के तहत यह कार्य जेडीए के माध्यम से करवाया जाएगा।
लाइट एंड साउंड शो में झलकेगा राजस्थान का गौरवः-
राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भव्य ‘लाइट एंड
साउंड शो’ आयोजित किए जाएंगे। इनमें आधुनिक तकनीकों जैसे ए.आर और वी.आर का उपयोग कर दर्शकों को एक जीवंत ऐतिहासिक
अनुभव प्रदान किया जाएगा।
तीज
उत्सव में सजेगा महिला सशक्तिकरण का मंचः-
राजस्थान की परंपराओं को जीवंत करते हुए इस बार तीज
उत्सव को और भव्य रूप में मनाया जाएगा। छोटी चौपड़ पर विशेष मंच बनाया जाएगा और पौण्ड्रीक
उद्यान में दो दिवसीय महिला मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी स्टॉल्स
महिलाओं द्वारा संचालित होंगी।
महिला गाइड प्रशिक्षण से बढ़ेगा भागीदारी का दायराः-
पर्यटन
में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें गाइडिंग जैसे कौशलों का प्रशिक्षण देने
की विशेष योजना बनाई गई है। इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और पर्यटन
क्षेत्र में नया मानवीय स्पर्श जुड़ेगा।
जयपुर का चौड़ा रास्ता स्थित टूरिस्ट फैसिलिटेशन
सेंटर बनेगा नया आकर्षणः-
चौड़ा रास्ता स्थित टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर को
एक सांस्कृतिक और व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां शिल्प उत्पादों
की प्रदर्शनी,
रूफटॉप रेस्टोरेंट, सूचना केंद्र और लाइव परफॉर्मेंस
की व्यवस्था होगी।
स्वच्छता
और आधारभूत सुविधाएं भी होंगी सशक्तः-
पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने के लिए जयपुर की वॉल
सिटी में नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी और सार्वजनिक शौचालयों
का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ