''ताज'' का दीदार अब और होगा महंगा - प्रणाम पर्यटन - पहले पढ़ें, फिर घूमें

प्रणाम पर्यटन - पहले पढ़ें, फिर घूमें

पत्रिका ही नहीं,दस्तावेज़ भी

a

Post Top Ad

बुधवार, 26 सितंबर 2018

''ताज'' का दीदार अब और होगा महंगा

''ताज'' का दीदार अब और होगा महंगा 

प्रेम के प्रतीक ताजमहल को देखने के लिए अब आप को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। जिस प्रेम की इमारत को देखने के लिए अभी तक आप केवल पचास रुपए खर्च कर रहे थे ,उसके लिए अब पूरे ढाई सौ रुपए खर्चने होगे। और तो और विदेशी पर्यटकों को इसके लिए तेरह सौ की राशि देनी होगी । अगर आप केवल दूर से ताज को उसके परिसर से दीदार करना चाहेंगे तो मात्र पचास रुपए में कम चल जाएगा ,लेकिन मुख्य मकबरे को देखने के लिए दो सौ और देने होंगे। पुरातत्व विभाग ने इस टिकट दर के लागू होने की कोई तारीख अभी घोषित नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में ताज के दीदार के लिए टिकट दर में 12 गुना बढ़ोत्तरी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

DdbfCubDgGi7BKGsMdi2aPk2rf_hNT4Y81ALlqPAsd6iYXCKOZAfj_qFGLoe2k1P.jpg