गंगा में अवतरित हुईं पाँच सितारा क्रूज '' अलकनंदा ''
हर काशीवाशी आप्रवासी भारतियों का आतिथ्य स्वीकारे : मुख्यमंत्री
लखनऊ , रविवार को बाबा भोले की नगरी काशी में पाँच सितारा क्रूज गंगा में अवतरणके बाद कहा कि अगले साल 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच 15वां प्रवासी भारतीय
दिवस सम्मलेन वाराणसी में होने वाला है. इसके लिए पीएम मोदी ख़ुद भी आएंगे.
इसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार अधिकारियों को
दिशा निर्देश देते रहते हैं ताकि तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे.
सीएम अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वाराणासी के बड़ालालपुर स्थित
ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे. यहां सीएम योगी ने सेंटर के कन्वेंशन हॉल में
प्रवासी भारतीय दिवस को एतिहासिक बनाने और बनारस के लोगों का इस
कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता हो ॰
इसके लिए काशी आतिथ्य मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया. इस ऐप के माध्यम
से बनारस के आमजन जो अपने घरों में प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर
अतिथियों को रोकना चाहते हैं, इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. और अतिथि
के स्वागत और ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकते हैं ॰
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेहमानों को दर्शन पूजन में किसी प्रकार का कोई समस्या
न हो इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑनलाइन दर्शन सुगम दर्शन ऐप का भी
शुभारंभ किया. इस ऐप में ऑनलाइन दर्शन और सभी आरतियों की बुकिंग की जा
सकती है और स्कॉर्ट दर्शन भी कराया जाएगा. वृद्ध लोगों के लिए ये खास सुविधा है.
इसका शुल्क 300 रुपये होगा.उन्हों ने आगे कहा कि ,"प्रवासी भारतीय दिवस 21, 22,
23 जनवरी को काशी की धरती पर आयोजित होना है. पूरी दुनिया से 7 से 8 हजार
लोग आएंगे. पूरी दुनिया को काशी की संस्कृति दिखाने का अवसर होगा. इसके लिए
सभी काशी वासी के लिए जनसहभगिताहो. इसके लिए हम आए हैं, ताकि कार्यक्रम
सफल हो, मेहमान के स्वागत का एक भाव पैदा हो. अतिथियों के ठहराने की व्यवस्था के
लिए ऐप लॉन्चो किया गया है. सबको प्रयास करना
चाहिए तो 2 हजार परिवार ऐसे रजिस्टर्ड हों जिसके अंदर मेहमानों को ठहराने की व्यवस्था हो.जनवरी के लिए अभी से तैयारी करके स्वच्छ औरसुंदर काशी तैयार करनी है. हर चौराहे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
होता हुआ दिखाई दे. हर वार्ड अतिथि के स्वागत में रंगोली बनाकर सजावट करे.
192 देशों से जुड़े हुए तमाम अतिथि आएंगे. इस अवसर पर वे काशी आना चाहते हैं.
हमारा प्रयास होना चाहिए कि उनके देशों के झंडों को लेकर बाइक रैली हो. अच्छा आयोजन
होना चाहिए.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गंगा नदी मे पर्यटकों के लिए एक पाँच सितारा क्रूज ''अलकनंदा''
का शुभारंभ किया ॰ जिसे काशी के आँगन में एक नया सूर्योदय की संज्ञा दी जा सकती है॰
इस अवसर पर राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी,विधायक सौरभ श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव
पर्यटन अवनीश अवस्थी आदि भी उपस्थित थे ॰
रिपोर्ट : प्रणाम पर्यटन प्रतिनिधि ,वाराणसी से
1 टिप्पणियाँ
एक एैसा अंग जिसे सत्ताधारौयोने लावारीस बनाकर छोडा था. केंद्र सरकार बदली, तस्वीर बदली
जवाब देंहटाएं