' वह ताज ' जिसे देख कर भावुक हो उठे ट्रंप दंपत्ति - प्रणाम पर्यटन - पहले पढ़ें, फिर घूमें

प्रणाम पर्यटन - पहले पढ़ें, फिर घूमें

पत्रिका ही नहीं,दस्तावेज़ भी

a

Post Top Ad

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

' वह ताज ' जिसे देख कर भावुक हो उठे ट्रंप दंपत्ति

'वह ताज' , जिसे देख कर भावुक हो उठे ट्रंप दंपत्ति 
बेटी - दामाद ने भी किया ताज के  दीदार 


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने ऐतिहासिक ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर के साथ प्रेम के प्रतीक के तौर पर बनाए गए 17वीं सदी के मुगल युग के मकबरे को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। डोनाल्ड ट्रंप के साथ  गाइड नितिन कुमार सिंह भी मौजूद रहे। जिन्होंने ट्रंप समेत तमाम लोगों को ऐतिहासिक धरोहर से जुड़ी हुई सारी जानकारियां दी। ट्रंप के आगरा दर्शन के बाद नितिन कुमार सिंह ने  एक समाचार एजेंसी के साथ बात करते हुए  कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी का गाइड बनकर मैं खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। इसके साथ ही नितिन कुमार ने कहा कि मैंने उन्हें ताज महल का इतिहास बताया और मुमताज-शाहजहां की कहानी सुनकर वे भावनात्मक हो गए। वे जानकारियों से भी बहुत प्रभावित हुए।उन्होने आगे कहा कि वह :खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं कि मैं ने उन्हें  ताज महल घूमा पाया। मैंने उन्हें ताज महल का इतिहास बताया और मुमताज-शाहजहां की कहानी सुनकर वे भावनात्मक हो गए। वे जानकारियों से भी बहुत प्रभावित हुए।
प्रणाम पर्यटन ब्यूरो , आगरा 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

DdbfCubDgGi7BKGsMdi2aPk2rf_hNT4Y81ALlqPAsd6iYXCKOZAfj_qFGLoe2k1P.jpg