यू पी के सभी संरक्षित स्मारक एवं स्थल 31 तक बंद - प्रणाम पर्यटन - पहले पढ़ें, फिर घूमें

प्रणाम पर्यटन - पहले पढ़ें, फिर घूमें

पत्रिका ही नहीं,दस्तावेज़ भी

a

Post Top Ad

मंगलवार, 17 मार्च 2020

यू पी के सभी संरक्षित स्मारक एवं स्थल 31 तक बंद

लखनऊ का इमामबाड़ा 
उत्तर प्रदेश के सभी संरक्षित 
स्मारक एवं स्थल 31 तक बंद 

प्रणाम पर्यटन ब्यूरो 
लखनऊ , उ0प्र0 सरकार ने उ0प्र0 सरकार ने कोरोना वायरस से सम्भावित संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत उ0प्र0 सरकार के समस्त संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर जनहित में पर्यटकें के लिए दिनांक 31 मार्च, 2020 तक प्रतिबंधित कर दिया है। यह जानकारी निदेशक उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग डा0 आनन्द कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग के अधीनस्थ इकाइयां-वाराणसी, झांसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर एवं लखनऊ स्थित समस्त राज्य संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर प्रतिदिन भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित रहेगा । डा0 सिंह ने बताया कि उक्त अवधि में उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग के कार्मिकों द्वारा शासकीय कार्य यथावत सम्पादित किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

DdbfCubDgGi7BKGsMdi2aPk2rf_hNT4Y81ALlqPAsd6iYXCKOZAfj_qFGLoe2k1P.jpg