हैदराबाद के चल्ला श्रीनिवास ने - प्रणाम पर्यटन - पहले पढ़ें, फिर घूमें

प्रणाम पर्यटन - पहले पढ़ें, फिर घूमें

पत्रिका ही नहीं,दस्तावेज़ भी

a

Post Top Ad

बुधवार, 18 मार्च 2020

हैदराबाद के चल्ला श्रीनिवास ने

हैदराबाद के चल्ला श्रीनिवास ने श्रीरामजन्मभूमि 
ट्रस्ट को  किया  चांदी की ईंटों का दान
"34 ईंटें और दी जाएगी दान में , तेलंगाना के हर जिले के नाम पर होगा एक ईंट"
लखनऊ । श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट को चांदी की ईंट हैदराबाद निवासी चल्ला श्रीनिवास ने अपने फाउन्डेशन की तरफ से दान स्वरुप भेंट की। ट्रस्ट की तरफ से ट्रस्टी राजा अयोध्या विमलेन्द्र मोहन मिश्र, अनिल मिश्र व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इसे कलेक्ट्रेट में स्वीकार किया। जिसे कोषागार में भगवान की सम्पत्तियों के साथ रखा जायेगा। चांदी की ईट का वजन करीब दो किलो है।
फाईल फोटो 
 हैदराबाद के मनीकुंटा  के रहने वाले चल्ला श्री निवास के मुताबिक उनके बेटे के नाम से पवन कुमार फाउडेशन की तरफ से यह ईट सैम्पल के तौर पर दी गयी है। अभी 34 और ईटें देने का संकल्प लिया है। तेलंगाना में 34 जिले है। हर जिले के नाम से एक ईट दी जायेगी। इसके साथ सोने की पांच किलो की ईट भी प्रदान की जायेगी। इसको खुद से तैयार किया है। चांदी की एक ईट बनाने में करीब 1 लाख 63 हजार की लागत आती है। यह ईटे करीब तीन माह में हैण्डओवर कर दी जायेगी। उसने बताया कि मेरा बेटा ब्लेड रनर है। जिसके नाम पर फाउन्डेशन चलाया जा रहा है। इसी फाउन्डेशन की तरफ से यह ईटे गयी है। इसे राम की मूर्ति के नीचे रखने का अनुरोध किया गया है।
 जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि चल्ला श्रीनिवास का फाउन्डेशन है जो चैरीटेबल काम करता है। इसी फाउन्डेशन की तरफ से दी गयी चांदी की ईट को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टियों की उपस्थिति में स्वीकार किया गया है। जिसको ट्रेजरी में रखा जायेगा। रामजन्मभूमि को लेकर मिलने वाले चंदे को लेकर ट्रस्ट द्वारा शीघ्र एडवाईजरी जारी की जायेगी। इसमें जो आईएफसी कोर्ड समेत जानकारी सार्वजनिक की जायेगी। एप्स इसके लिए डेवलेप किये जायेंगे। जिससे लोग आनलाइन इसे ट्रांसफर कर सके।
(प्रणाम पर्यटन ब्यूरो)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

DdbfCubDgGi7BKGsMdi2aPk2rf_hNT4Y81ALlqPAsd6iYXCKOZAfj_qFGLoe2k1P.jpg