हैदराबाद के चल्ला श्रीनिवास ने श्रीरामजन्मभूमि
ट्रस्ट को किया चांदी की ईंटों का दान
"34 ईंटें और दी जाएगी दान में , तेलंगाना के हर जिले के नाम पर होगा एक ईंट"
लखनऊ । श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट को चांदी की ईंट हैदराबाद निवासी चल्ला श्रीनिवास ने अपने फाउन्डेशन की तरफ से दान स्वरुप भेंट की। ट्रस्ट की तरफ से ट्रस्टी राजा अयोध्या विमलेन्द्र मोहन मिश्र, अनिल मिश्र व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इसे कलेक्ट्रेट में स्वीकार किया। जिसे कोषागार में भगवान की सम्पत्तियों के साथ रखा जायेगा। चांदी की ईट का वजन करीब दो किलो है।फाईल फोटो |
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि चल्ला श्रीनिवास का फाउन्डेशन है जो चैरीटेबल काम करता है। इसी फाउन्डेशन की तरफ से दी गयी चांदी की ईट को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टियों की उपस्थिति में स्वीकार किया गया है। जिसको ट्रेजरी में रखा जायेगा। रामजन्मभूमि को लेकर मिलने वाले चंदे को लेकर ट्रस्ट द्वारा शीघ्र एडवाईजरी जारी की जायेगी। इसमें जो आईएफसी कोर्ड समेत जानकारी सार्वजनिक की जायेगी। एप्स इसके लिए डेवलेप किये जायेंगे। जिससे लोग आनलाइन इसे ट्रांसफर कर सके।
(प्रणाम पर्यटन ब्यूरो)
0 टिप्पणियाँ