औरंगाबाद ,घटना स्थल का दृश्य |
औरंगाबाद में सोलह मजदूर मालगाड़ी से कटे, तीन गंभीर
महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश सरकार ने 5-5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा
विजय चौधरी ,औरंगाबाद (महाराष्ट्र)पिछले 44 दिनों से लाक डाउन के चलते भुखमरी के शिकार हो रहे ( शहडोल ) मध्य प्रदेश के रहने वाले सोलह मजदूरों की शुक्रवार की अल सुबह माल गाड़ी से कटने के कारण मौत हो गई ,जब की तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है । पता हो कि लाक डाउन के चलते ये मजदूर रेलवे लाइन पर चलते हुए जालना से मनमाड होते हुए मध्यप्रदेश के शहडोल अपने घर जा रहे थे,शाम हो जाने के कारण औरंगाबाद शहर से लगभग दस किलोमीटर पहले जालना बाईपास पर करमाड़ रेलवी स्टेशन के निकट ही रेलवे लाइन पर ही सो गए थे, उन्हें क्या पता था कि यह रात उनकी आखिरी रात होगी । मजदूरों के इस दल में 20 लोग शामिल थे ,जिनमें से 16 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है,जबकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है । उनमें से एक मजदूर ने बताया कि वे लोग जालना के एस आर जे स्टील कंपनी में काम करते हें ,लाक डाउन की वजह से उन्हें खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही थी ,जिसके चलते उन लोगों ने अपने घर जाने का मन बना लिया। गुरुवार की दोफहर ही वे लोग जालना से रेलवे ट्रैक पर चलते हुए औरंगाबाद होते हुए मनमाड के लिए निकले थे। थकान होने के चलते यहीं पर विश्राम के लिए रुके थे,तभी नींद में यह हादसा हो गया ।
-------------------------------------------------------------------------------------------
यह हादसा नहीं हत्या का मामला है : सांसद औरंगाबाद
औरंगाबाद सांसद इम्तियाज़ जलील |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
वह मालगाड़ी ,जिससे हादसा हुआ। |
औरंगाबाद-जालना रेल मार्ग |
औरंगाबाद के इस घटना में मारे गए एवं घायलों की सूची इस प्रकार है।
मृतक :-
1) धनसिंग गोंड रा. अंतवळी जी. सहडोल, राज्य - मध्य प्रदेश.
2) निरवेश सिंग गोंड, अंतवळी जी. सहडोल, मध्य प्रदेश
3) बुद्धराज सिंग गोंड, रा. अंतवळी जी. सहडोल, मध्य प्रदेश
4) अच्छेलाल सिंग, चिल्हारी, मानपुर जी. उमरिया मध्य प्रदेश
5) रबेंन्द्र सिंग गोंड, रा. अंतवळी, जी. सहडोल, मध्य प्रदेश
6) सुरेश सिंग कौल, जी. सडोळ, मध्य प्रदेश
7) राजबोहरम पारस सिंग, रा. अंतवळी, जी. सहडोल, मध्य प्रदेश
8) धर्मेंद्रसिंग गोंड, रा. अंतवळी, जी. सहडोल, मध्य प्रदेश
9) बिगेंद्र सिंग चैनसिंग, रा. ममाज, तहसील पाळी, जी. उमरिया, मध्य प्रदेश
10) प्रदीप सिंग गोंड, रा. जमडी, तहसील पाळी, जी. उमरिया, मध्य प्रदेश
11) संतोष नापित,
12) ब्रिजेश भेयादीन रा. बहिरा इटोला, शहरगड चाटी, सहडोल.
13) मुनीमसिंग शिवरतन सिंग, रा. नेवासा, पोस्ट, बकेली तहसली पाळी, जी. उमरिया.
14) श्रीदयाल सिंग रा. अंतवळी जी. सहडोल, मध्य प्रदेश
15) नेमशाह सिंग चमदु सिंग, रा. नेवासा, पोस्ट बकेली, जी. उमरिया.
16) दिपक सिंग अशोक सिंग गौड रा. अंतवळी जी. सहडोल, मध्य प्रदेश
घायल:-
1) सज्जनसिंग माखनसिंग धुर्वे रा पोंडी ता जुनावणी जिल्हा मंडल खजेरी
बच गए मजदूर:-
1) इंद्रलाल कमलसिंग धुर्वे वय 20 वर्ष रा. पोवडी ता. घोगरी जिल्हा मांडला
2) वेरेंद्रसिंग चेंनसिंग गौर वय 27 वर्ष रा ममान ता पाली जिल्हा उमरिया
3) शिवमानसिंग हिरालाल गौर वय 27 वर्ष रा शाहारगड ता शाही जिल्हा सहडोल
मृतकों के फोटो |
0 टिप्पणियाँ