सरोजनी नायडूबनी रामायणकी सीता    
-प्रणाम पर्यटन ब्यूरो,लखनऊ
भारत कोकिला के नाम से विख्यात स्वतन्त्रता सेनानी ,कवयित्री एवं देश की पहली महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू के जीवन को शीघ्र ही बड़े पर्दे आप देख सकेंगे। फिल्म का नाम है सरोजनी। जिसकी पटकथा लिखी है बिहार के युवा लेखक धीरज मिश्रा एवं यशोमती देवी ने । फिल्म में स्वतन्त्रता सेनानी सरोजनी नायडू की भूमिका अदा कर रही हैं छोटे पर्दे के सर्वाधिक लोकप्रिय धारावाहिक रामायणकी सीता यानी दीपिका चिखलिया । जिन्हों ने शुक्रवार को फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया।
फिल्म का निर्देशन कर रहे हें युवा निर्देशक आकाश नायक । आकाश इससे पहले गुजराती फिल्मों का भी निर्देशन भी कर चुके हैं । फिल्म की पटकथा का काम पूरा हो चुका है । प्रतीक्षा है लाक डाउन खुलने की । खुलते ही फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ हो जाएगी। फिल्म सरोजनीमें सरोजनी नायडू के आरंभिक जीवन से स्वतन्त्रता संग्राम के संघर्ष की गाथा को चित्रित किया जाएगा। पटकथा लेखक धीरज मिश्रा प्रणाम पर्यटनसे फोन पर बात करते हुए बताते हैं कि
इस फिल्म के लिए हम सब ने काफी गंभीरता से शोध किया है। आकाश की यह डेब्यू फिल्म है उल्लेखनीय है कि सरोजनी नायडू 15 जुलाई 1947 से 2 मार्च 1949 तक (दो साल) उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल थीं। सोलह साल की अल्पायु में वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने लंदन चली गईं थीं। इंगलेंड में ही वह पहली बार महात्मा गांधी से मिलीं थीं और उनके विचारों से प्रभावित हो कर अपना जीवन देश की सेवा को समर्पित कर दिया था। उन्होने ने महात्मा गांधी के साथ अनेक आंदोलनों में भाग लिया था। पता हो कि भारत छोड़ोआंदोलन के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। धीरज बताते हें कि सरोजनी नायडू के युवा अवस्था के अभिनय के लिए कलाकार की तलाश जारी है । आँय कलाकारों में इमरान हसनी, अनिल रस्तोगी तुषार पुरवार एवं मेघा जोशी भी नज़र आएंगी । फिल्म के निर्माता हैं अहमदाबाद के कन्नु भाई पटेल।
लंदन में महात्मा गांधी के साथ भारत कोकिला सरोजनी नायडू।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------