(प्रणाम पर्यटन ब्यूरो)
लखनऊ, बीते
10 मार्च, को लखनऊ में उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड तथा उ0प्र0
राज्य सड़क परिवहन निगम लि0 के मध्य अयोध्या में नवनिर्मित “अयोध्या धाम बस स्टैण्ड”
के संचालन हेतु एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर
किए गए। एम0ओ0यू0 के अनुसार उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन
निगम लि0 इस बस स्टैण्ड को निजी संचालक के माध्यम से संचालित करायेगा।उक्त आयोजन में
श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव पर्यटन, श्री राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव परिवहन, श्री शिवपाल सिंह, प्रबंध निदेशक, पर्यटन, श्री धीरज साहू, प्रबंध निदेशक परिवहन तथा श्री एन जी रवि कुमार, सचिव पर्यटन उपस्थित थे।
पौराणिक कालीन अयोध्या नगरी में प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु देश-विदेश से वर्ष पर्यन्त तथा विभिन्न धार्मिक त्योहारों एवं आयोजनों में प्रतिभाग करने हेतु सड़क मार्ग से आते हैं। सड़क मार्ग से यातायात करने वाले घरेलू पर्यटकों हेतु अयोध्या में बस स्टेशन की सुविधा नहीं थी, जिससे उनके आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती थी, जिसको दृष्टिगत रखते हुए अयोध्या में नवनिर्मित बस स्टेशन का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा बाई पास पर किया गया है।
इस बस स्टैण्ड में पर्यटकों हेतु समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें कैन्टीन, आधुनिक शौचालय, डारमेटरी, बसों के आवागमन की सूचना हेतु एल0ई0डी0 डिस्प्ले, जरूरत की वस्तुओं की बिक्री की सुविधाएं प्रमुख हैं। इस बस स्टैण्ड के संचालन से अयोध्या में आये पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं हेतु सड़क मार्ग से यात्रा किया जाना सुगम हो सकेगा।
0 टिप्पणियाँ