प्रणाम पर्यटन ब्यूरो
लखनऊ , पर्यटन विभाग, गुजरात सरकार द्वारा दिनांक 30 जुलाई 23 को एक राज्य स्तरीय ट्रैवल एण्ड टूरिज्म सेमिनार का आयोजन होटल द सेन्ट्रम, लखनऊ में किया गया।
इस आयोजन में आने वाले मुख्य अतिथियों को गुजरात पर्यटन, लखनऊ कार्यलय की तरफ से प्रिया वर्मा पर्यटक अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ से अभिवादन करते हुए, ओम प्रकाश अवस्थी सहायक प्रबंधक, आशुतोष रावल, गिरीश गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न चयाचित्र, लघु फिल्म एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से गुजरात के कला, संस्कृति, धरोहर, नेशनल पार्क, वाइल्डलाइफ, समुद्र तट, हेरिटेज सर्किट ,फ्लोरा और फोना, अध्यात्म पर्यटन, गांधी सर्किट, साहसिक पर्यटन, ऐतिहासिक, पुरातत्व एवं धार्मिक स्थलों आदि को दर्शाया गया।
कार्यक्रम में ए.एस पाण्डेय पूर्व जोनल हेड आईआरसीटीसी,सुनील सत्यवक्ता स्काल इण्टरनेशनल प्रेसीडेंट,प्रो.शिवांशू सचान विभागाध्यक्ष व्यापार प्रबंधन कानपुर यूनिवर्सिटी,प्रो.हिमांशू विभागाध्यक्ष पर्यटन प्रबंधन राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,सन्दीप कुमार सिंह BBD UNIVERSITY,आलोक निगम , ओसियन ट्रैवल ,समीर कुमार शर्मा ,राजेश सिन्हा समेत लखनऊ के आस पास के जिलों के सभी बड़े ट्रैवल एजेंट एवं पर्यटन व्यवसाय से सम्बंधित अधिकांश छोटे बड़े अतिथि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ