'जल के लिए चल' का आयोजन रविवार की सुबह: मीनू खरे
लखनऊ ,आकाशवाणी, लखनऊ द्वारा ‘जी-20 में भारत की अध्यक्षता के उत्सव’ श्रृंखला में रविवार 3 सितम्बर 2023 को जी- 20 वाक फॉर वाटर ‘जल के लिए चल’ का आयोजन किया जा रहा है .इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का प्रारंभ गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहा से प्रातः 6.00 बजे होगा, जो कि समतामूलक चौराहे से आइनॉक्स होते हुए बरास्ता गाँधी सेतु होकर 1090 चौराहे पर ही समाप्त होगा .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री दुर्गा शंकर मिश्र,जिनके करकमलों से इस वाक का ‘फ्लैग ऑफ’ होगा . इस अभियान में जल संरक्षण से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, जल दूत, गण्यमान नागरिक, मीडिया कर्मी, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी तथा स्कूली बच्चे शामिल होंगे.इस मौके पर वॉक के साथ-साथ कुलदीप सिंह चौहान और साथियों की बैंड प्रस्तुतियाँ तथा अपराजिता ग्रुप द्वारा ज़ुम्बा एरोबिक्स का भी प्रदर्शन किया जायेगा।
यह जानकारी आज आकाशवाणी लखनऊ के सभागार में सवांददाताओं को सम्भोधित करते हुए कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे ने दी. उन्होंने ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पानी की कमी के बारे में लोगों के बीच ,विशेषकर युवाओं जागरूकता फैलाना, जल संरक्षण के महत्व पर जोर देना है. इस अभियान में हम सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है एवं इसके लिए मौके पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. जो रविवार की सुबह कार्यक्रम स्थल पर होगा . यह यात्रा 2.1 किलोमीटर लम्बी होगी ,ताकि सभी आयुवर्ग के लोग अपनी भागीदारी निभा सके. उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोकगायिका मालिनी अवस्थी,विद्या बिंदु सिंह सहित शहर के तमाम प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है. संवाददाता सम्मलेन में आकाशवाणी के सर्व श्री संजय कुमार ,कार्यक्रम अधिशाषी (समाचार) डॉ सुशील कुमार राय भी उपस्थित थे.
0 टिप्पणियाँ