प्रणाम पर्यटन ब्यूरो |लखनऊ ,पर्यटन विभाग, गुजरात सरकार द्वारा गुरुवार (9 नवंबर 2023 ) की शाम ‘वडनगर,एक अलौकिक शहर’ को पर्यटकों से परिचित करने के लिए क राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया . वडनगर प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी की जन्मभूमि भी है, इसी वडनगर के रेलवे स्टेशन पर अपने बाल्यावस्था में उन्होंने ने अपने जीविकोपार्जन के चाय तक बेचीं थी, उस जगह को अब सुरक्षित कर के रखा गया है.
गुजरात पर्यटन कि तरफ से प्रिया वर्मा पर्यटक अधिकारी, के मार्गदर्शन में ओम प्रकाश अवस्थी सहायक प्रबंधक आशुतोष रावल, अभिमन्यु मोदी, राजेन्द्र प्रसाद पूर्व उप निदेशक उत्तर प्रदेश पर्यटन, कीर्ति कुमार श्रीवास्तव नमस्कार ट्रैवल सर्विस, आनन्द सरोज पाण्डेय लक्स ट्रिप्पर हालीडेज , अनुपमा श्रीवास्तव इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म स्टडीज, विवेक पाण्डेय , अलोक निगम ,रजनीश पाण्डेय सहित जनपद के सभी छोटे बड़े ट्रैवल एजेंट और पर्यटन विशेषज्ञ उपस्थित रहें.
इस कार्यक्रम में बाडनगर के कीर्तितोरण द्वार सहित मोडेरा, सूर्य-मंदिर,रानी कि वाव, हटकेश्वर महादेव मंदिर, वाडनगर रेल्वे स्टेशन, बौद्ध स्थान, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अम्वाजी शक्तिपीठ, चांपानेर, पावागढ़, नाडावेट सीमा दर्शन आदि विभिन्न स्थानों का चलचित्र पर प्रजेंटेशन, वीडियो, चित्रों आदि के माध्यम से किया गया . इस कार्यक्रम का उद्देश्य लखनऊ और आस पास के ट्रैवल एजेंटों, पयर्टन से जुड़े संस्थानों और आमजनमानस को गुजरात के मुख्य पर्यटन स्थानों के विस्तृत जानकारी देना साथ ही गुजरात भ्रमण के लिए प्रोत्साहित था। इस कार्यक्रम में समस्त विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित अनेक पर्यटन विभाग से जुड़े हुए गणमान्य उपस्थित रहे.