हेलीपोर्ट सेवा उत्तर प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगी:जयवीर सिंह
आगरा एवं मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट सेवा के संचालन हेतु 30 वर्षों के लिए अनुबंध
लखनऊ: 12 दिसम्बर, प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा एवं पर्यटन सुविधाओं के विस्तार तथा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आगरा एवं मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट सेवा संचालन के लिए मेसर्स राजस एयरोस्पोर्टस एवं एडवेंचर प्राइवेट लि0 नई दिल्ली से 30 वर्षों के लिए अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये। इस अनुबंध से आगरा और मथुरा के मध्य देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए यात्रा आसान हो जायेगी। हेलीपोर्ट सेवा का शुभारम्भ भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसम्बर, 2023 को संभावित है।
अनुबंध हस्ताक्षर के अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एयर कनेक्टिविटी की नई शुरूआत हो रही है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में बूम आयेगा और देशी-विदेशी सैलानियों के लिए यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस हेलीपोर्ट सेवा के शुरू होने से आगरा, मथुरा, वृन्दावन जैसे- विश्वविख्यात पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आवागमन तेजी से बढ़ेगा। इसके साथ ही प्रदेश की आय बढ़ेगी और लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेा में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश में जगह-जगह धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल मौजूद हैं। इसके साथ ही रेल, सड़क एवं वायु मार्ग की बेहतर सुविधा है। जिसके फलस्वरूप वर्ष 2022 में 31 करोड़ से ज्यादा घरेलू पर्यटक उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर आये।
श्री जयवीर सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का विशेष फोकस पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर है। इसके साथ ही उच्च स्तर की अवस्थापना सुविधाओं के लिए विकास पर जोर दिया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है, ताकि देश की धरती पर उतरने वाला हर पर्यटक उत्तर प्रदेश की ओर आ सकें और यहाँ के प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत लगभग साढ़े छः वर्षों के दौरान कई इन्टर नेशनल एवं डोमेस्टिक एयरपोर्ट शुरू किये गये हैं जहाँ पर एयरपोर्ट की सुविधा संभव नहीं है, वहाँ पर हेलीपोर्ट का निर्माण करे कनेक्टिविटी दी जा रही है।
श्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहले चरण में आगरा-मथुरा-गोवर्द्धन के लिए हेलीपोर्ट सेवाएं शुरू होंगी। धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए एक अनूठा प्रयोग है। यह देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। इस अवसर पर राजस एयरोस्पोर्टस एण्ड एडवेंचर प्राइवेट लि0 के प्रतिनिधि श्री मनीष सैनी ने बताया कि इस सेवा के शुरू होते ही दिल्ली-आगरा-मथुरा की परिक्रमा सेवा भी शुरू हो जायेगी। यह पहली एयर परिक्रमा होगी। इसके अलावा सफारी परिक्रमा भी संचालित की जायेगी। इसके अतिरिक्त लखनऊ, नैमिषारण्य, प्रयागराज एवं आगरा में बैलून सफारी भी उनकी कम्पनी लॉच करने जा रही है।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा धर्मार्थ कार्य श्री मुकेश मेश्राम ने हेलीपोर्ट सेवा संचालन को पर्यटन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। निदेशक पर्यटन श्री प्रखर मिश्र ने कहा कि हेलीपोर्ट सेवाओं की सुविधा से देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव होगा। साथ ही सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा उनका आर्थिक उन्नयन होगा।
इस अवसर पर विशेष सचिव एवं प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम श्री ए0के0 पाण्डेय, पर्यटन सलाकार श्री जे0पी0 सिंह के अलावा पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी तथा एयरोस्पोर्टस कम्पनी के पदाधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ