लखनऊ / उ0प्र0 सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज रविवार को फिरोजाबाद स्थित कलैक्ट्रेट परिसर में 47.47 करोड रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्लास म्यूजियम एवं पर्यटन सूचना केन्द्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री जी का जनपद के कांच से जुडे़ उद्योगपतियों, गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। पर्यटन मंत्री ने शिलान्यास के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि फिरोजाबाद कांच उद्योग का केंद्र है, जिसे ‘‘भारत का कांच शहर‘‘ भी कहा जाता है, अपने जीवंत कांच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। फिरोजाबाद में कांच निर्माण की एक समृद्ध विरासत है, जो कई शताब्दियों पुरानी है। इसकी कांच फैक्ट्रियां विभिन्न प्रकार के कांच उत्पादों का उत्पादन करती हैं, जिनमें उत्तम झूमर और लैंप से लेकर जटिल चूड़ियाँ और सजावटी वस्तुएँ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यापक परियोजना का उद्देश्य न केवल फिरोजाबाद में कांच बनाने की समृद्ध परंपरा को प्रदर्शित करना है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शिक्षा, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करना है। प्रदर्शन क्षेत्रों, दीर्घाओं, ऑडिटोरियम और एक पर्यटन केंद्र का एकीकरण आगंतुकों के लिए एक बहुउद्देश्शीय अनुभव ही सुनिश्चित नहीं कराऐगा बल्कि फिरोजाबाद के कांच उद्योग के महत्व और सुंदरता को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करेगा। पर्यटन मंत्री ने इस परियोजना के बारें में विस्तार से बताया कि 450 सीटिंग क्षमता का एक ऑडिटोरियम हॉल, 150 व्यक्ति की क्षमता का एक बहुउद्देशीय हॉल, एक प्रदर्शनी कक्ष, 50-75 व्यक्ति की क्षमता का कार्यशाला क्षेत्र, एक वॉच टावर, 120 व्यक्ति की क्षमता का कैफेटेरिया, 150 व्यक्ति की क्षमता का ओपन एयर थिएटर, बडी क्षमता वाले सम्मेलन कक्ष का पर्यटक सूचना केंद्र का बैठक कक्ष, कार्यालय के साथ ही ठहरने की सुविधाएं, चाहरदीवारी और अन्य साइट विकास कार्य किए जाएगें। उन्होंने मौके पर ही पर्यटन के एम डी को म्यूजियम के कार्य पूर्ण होने का समय तय कराते हुए पूंछा कि यह परियोजना जनपद वासियों को कबतक सौंप दी जाएगी, जिस पर एमडी ने बताया कि आगामी एक वर्ष में जून 2025 को परियोजना पूरी कर फिरोजाबाद की जनता को सौंप दी जाएगी। मंत्री जी ने मंच से ही कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में परियोजना पूरी करने में कोई कोताही न बरती जाए, उन्होंने कहा कि इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्हांने यह भी बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में फिरोजाबाद के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 165 करोड़ के विभिन्न कार्य हुए हैं। उन्होने कहा कि आगे भी वह फिरोजाबाद के विकास में कोई कोताही नही छोडेंगें। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियां को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास की चाबी, विद्यार्थियों को टेबलेट, कृषि विभाग के लाभार्थियों को चेक आदि वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा, टूण्डला विधायक प्रेमपाल धनगर, महापौर कामिनी राठौर, उदय प्रताप सिंह, राकेश शंखवार, ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, जिलाधिकारी रमेश रजंन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए इस बडीं परियोजना के लिए मा0 पर्यटन मंत्री जी की सराहना करते हुए जनपद वासियों को इसके अनेकों लाभ बताए और जनपद में पर्यटन को बढावा मिलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के अवसर पैदा होने की जानकारी दी।