परिसर में नहीं ले जा सकेंगे अपनी पानी की बोतलें
लखनऊ/प्रणाम पर्यटन ब्यूरो/ दुनिया का सातवाँ आश्चर्य ,प्रेम का प्रतीक ' ताज महल ' के दीदार अब पर्यटकों के लिए और दुर्लभ हो गए. इसी सप्ताह के प्रारम्भ में परिसर में हुई 'गंगा जल' प्रकरण के चलते ताज देखने वाले पर्यटकों को अब अब तीन लेयरों से हो कर गुजरना तो होगा ही ,साथ ही अब वे अपनी पानी की बोतलें भी ताज परिसर में नहीं ले जा सकेंगे. पानी की बोतलें एएसआई ही वहां उपलब्ध कराएगा.
सीआईएसएफ कमांडेंट के मुताबिक, अब पर्यटकों को ताज महल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतलें पीने पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है. एएसआई ही वहां पानी की बोतलें उपलब्ध कराएगा . कोई भी पर्यटक अपने साथ पानी की बोतल नहीं ले जा सकेगा। यह व्यवस्था अस्थायी तौर पर की गयी है. इसके साथ ही ताज महल देखने आने वाले पर्यटकों को तीन लेयर की सुरक्षा से गुजरना होगा.
सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के एक कार्यकर्ता ने ताज महल के मुख्य मंच पर भगवा झंडा फहराने का दावा किया था. जिसके बाद सीआईएसएफ और एएसआई अब अलर्ट मोड में हैं. कुछ दिन पहले मथुरा के दो युवकों ने ताज महल की मुख्य कब्रों पर गंगाजल डालने का दावा किया था. इन घटनाओं से ताजमहल की छवि प्रभावित हो रही है. इसके अलावा हिंदू कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि वे हर सोमवार को ताज महल में जलाभिषेक करेंगे. क्योंकि वे ताज महल को तेजोमहालय मंदिर मानते हैं . अब इन दोनों घटनाओं को लेकर ताज महल के नियम बदल दिए गए हैं. अस्थायी अवधि के लिए आप ताज महल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे.
ताज महल की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को सौंपा गया है। सीआईएसएफ कमांडेंट के मुताबिक इन दोनों घटनाओं के बाद सीआईएसएफ अब अलर्ट मोड में है. गेट पर आने वाले सभी पर्यटकों की अब गहनता से जांच की जाएगी . सीआईएसएफ के जवान अब सादे कपड़ों में भी निगरानी रखेंगे. इसके अलावा ताज महल के मुख्य गुंबद पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी . पर्यटकों को तीन लेयर की सुरक्षा से गुजरना होगा. इसके अलावा ताज महल के मुख्य गुंबद में पर्यटकों के निकलने के रास्तों में भी बदलाव किया गया है.