हैरिटेज ऑन टू- व्हील्स जयपुर से जैसलमेर के लिए हुई रवाना
पंद्रह साइकिल सवार चार दिनों में 600 किमी का सफर तय करेंगे :दलीप सिंह राठौड़
जयपुर। पर्यटन विभाग व आरटीडीसी के सहयोग से रविवार को हैरिटेज व ईको टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए एक साइकिल रैली निकाली गई। एमटीबी ( माउन्टेन टैरेंस बाइकिंग) की ओर आयोजित यह रैली पर्यटन निदेशालय से रवाना हुई। यह रैली चार दिनों के भीतर 600 किमी यात्रा कर जैसलमेर पहुंचेगी। रैली को विभाग के उपनिदेशक श्री दलीप सिंह राठौड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। राठौड़ के अनुसार इस रैली का उद्देश्य प्रदेश में हैरिटेज व ईको टूरिज्म के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस रैली को हैरिटेज ऑन टू-व्हील्स का नाम दिया गया गया।
हैरिटेज ऑन टू-व्हील्स साइकिल रैली के संयोजक त्रिलोक कुमार ने बताया कि रैली में पंद्रह सदस्य है, जिनमें तीन महिला सदस्य भी हैं। रैली रविवार को जयपुर से रवाना हो कर पुष्कर, जोधपुर व पोखरण होते हुए जैसलमेर पहुंचेगी। त्रिलोक कुमार के अनुसार इस रैली के दौरान हैरिटेज व ईकोटूरिज्म पर आधारित बीस मिनिट की एक डॉक्यूमेंटरी भी शूट की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ