पर्यटन को मुख्यधारा में लाने की सूत्रधार है: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
जयपुर, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी राजस्थान पर्यटन को मुख्यधारा से जोड़ने की सूत्रधार हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं है क्योंकि उनका पर्यटन से गहरा नाता है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी स्वयं अपने स्तर पर पर्यटन के संरक्षण व संवर्धन वाली पृष्ठभूमि से आती हैं, उन्हें पर्यटन क्षेत्र में आने वाली छोटी से छोटी समस्याओं के बारे में पता है साथ ही वह जानती है कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए पर्यटन व आथित्य क्षेत्र से जुड़े स्टेकहोल्डर्स को किन-किन विभागों के चक्कर काटने होते हैं, इसलिए उन्होंने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम को मजबूती से लागू करने पर जोर दिया है। उपमुख्यमंत्री की मंशा है कि पर्यटन क्षेत्र का जीडीपी में योगदान बढ़ाया जाए, इसे लेकर वे प्रयासरत हैं, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आशान्वित हैं कि प्रदेश पर्यटन आने वाले कुछ महीनों के भीतर देश व दुनिया के अव्वल पर्यटन स्थलों में गिना जाएगा।राइजिंग राजस्थान प्री-टूरिज्म समिट के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में इसी प्रतिबद्धता को दोहराया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी निवेशकों को आश्वस्त किया की सरकार उनके साथ है। यह विलक्षण अनुभव प्री-टूरिज्म समिट में उपस्थित सभी निवेशकों को हुआ कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार केंद्रीय नीतियों का अनुसरण करते हुए सभी निवेशकों को न्यौता दे रही है कि पधारो म्हारे देस ।
पर्यटन सचिव रवि जैन व पर्यटन विभाग की टीमः राइजिंग राजस्थान प्री टूरिज्म समिट के दौरान पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन ने राजस्थान के निवेश के अवसरों को दर्शाने वाले का लघु वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा व विभाग की कार्यशैली को निवेशकों को समझाया, पर्यटन सचिव रवि जैन ने जिस तरह से टूरिज्म समिट की कमान संभाली और विभाग के आला अधिकारियों सहित जिस तरह से सभी कर्मचारी अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे वो किसी बिग इंडियन वैडिंग से कम नहीं था। सभी की कार्यशैली को देख लगा की अधिकारी वर्ग भी इस आशय से निश्चिन्त हैं कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान टूरिज्म उस मुकाम व पर्यटन के सिरमौर वाले तमगे को हासिल करके ही रहेगा जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है।
0 टिप्पणियाँ