'दिया गया महाकुम्भ-2025 में आने का न्यौता'
लखनऊ: 23 दिसम्बर /जापान के यामानाशी प्रांत के गवर्नर कोटारो नागासाकी व उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का आज उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस दौरान प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध बुद्धिस्ट सर्किट समेत अन्य पर्यटन स्थलों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस दौरान अतिथियों को काला नमक चावल (बुद्धा राइस), बुद्धा धर्म चक्र मूर्ति दी गई। साथ ही महाकुंभ-2025 में आने के लिए आमंत्रण दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर से पहले जापान के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का आतिथ्य सत्कार किया गया। इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में बताया गया। विभाग द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश में भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान शिव की काशी के साथ-साथ भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े सारनाथ, कुशीनगर, संकिसा, श्रावस्ती, कौशांबी, कपिलवस्तु समेत अनेक स्थल हैं।
इन तीर्थस्थलों पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इनके विशिष्ट अनुभव के लिए इन स्थलों के साथ-साथ पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। ताकि, यहां पर्यटन का सुखद अनुभव लेकर लौटें। इस दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव मा0 मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने राजधानी से बाहर होने के कारण अपने संदेश में कहा, कि मैं जापान के यामानाशी प्रांत के गवर्नर का स्वागत करता हूं। हमें विश्वास है कि उनके आगमन के बाद यहां पर्यटन में और वृद्धि होगी।