फ्रेंड्स ऑफ राजस्थान टूरिज्म (FORT) के 17 सदस्यीय दल ने आज सांभर साल्ट लेक का भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य न केवल इस ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल की सुंदरता को निहारना था, बल्कि इसके पर्यटन महत्व को समझना और इसे व्यापक रूप से प्रचारित करना भी था। फ्रेंड्स ऑफ राजस्थान टूरिज्म‌ (फोर्ट) के फाउंडर और कार्यक्रम आयोजक संजय कौशिक ने बताया कि ऐसे आयोजनों से नए पर्यटक स्थलों को जानने और उन्हें बढ़ावा देने का अवसर मिलता है। सांभर साल्ट लेक न केवल ऐतिहासिक महत्व रखती है, बल्कि यह पक्षी प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग समान है। इस यात्रा के माध्यम से यह समझ आया कि सांभर जैसे स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर और अधिक मजबूती से स्थापित किया जा सकता है।
दल ने सांभर में बड़ी संख्या में ग्रेटर फ्लेमिंगो, ब्लैक-विंग्ड स्टिल्ट, पाइड एवनोकैट, स्पॉट-बिल डक, ब्राह्मणी डक, नॉर्दर्न शॉवलर, किंगफिशर, और ग्रे हेरॉन जैसे पक्षियों को निहारा। इसके साथ ही, नमक उत्पादन के ऐतिहासिक और आधुनिक तरीकों को समझने का अवसर भी मिला। होटल व्यवसायी आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि यह यात्रा पर्यटन, प्रकृति और सांस्कृतिक महत्व का बेहतरीन संगम साबित हुई। फ्रेंड्स ऑफ राजस्थान टूरिज्म के प्रयासों से सांभर जैसे स्थल को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस यात्रा में संजय कौशिक, सुरेश सिरवानी, अमनदीप सिंह, संदीप सिंघल व गुंजन माथुर (सभी टूर ऑपरेटर्स) अनुष्का कौशिक (डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट) तृप्ति मिश्रा (गवर्नमेंट एप्रुवड गाइड) आशीष चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र भार्गव, नंद सिंह व डॉ. ज्योति चतुर्वेदी (सभी होटल व्यवसायी), मनोज एडविन (होटल और हॉस्पिटैलिटी कंसल्टेंट) सोनिया चतुर्वेदी, पूर्वी चतुर्वेदी, मिहिका चतुर्वेदी डॉ.अभिषेक गुप्ता और प्रज्ञा गुप्ता शामिल हुए। कैंप सांभर के नीरज कुमार ने बताया कि ऐसे दल का स्वागत करना और सांभर की विशेषताओं को उनके साथ साझा करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह दौरा सांभर के पर्यटन को नई दिशा देगा। कार्यक्रम के सह-संयोजक सुरेश सिरवानी और अमनदीप सिंह ने सभी पार्टिसिपेंट्स का आभार व्यक्त किया और फोर्ट के बैनर तले भविष्य में और भी ऐसे आयोजन करने का वादा किया।