अगर आप वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं और टिकट बुक करते समय खाने का विकल्प नहीं चुना, तो चिंता की कोई बात नहीं! रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया कि अब यात्री यात्रा के दौरान भी ताजा और स्वादिष्ट खाना खरीद सकेंगे।
यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा
रेलवे बोर्ड के नए निर्देशों के अनुसार, IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) अब सभी वंदे भारत ट्रेनों में ऑनबोर्ड फूड सर्विस फिर से शुरू करेगा। इसका फायदा उन यात्रियों को मिलेगा, जिन्होंने टिकट बुकिंग के समय खाना नहीं चुना था।
बोर्ड के सर्कुलर में कहा गया, "वर्तमान बुकिंग और नॉन-ऑप्टी यात्रियों के लिए पके हुए भोजन का विकल्प (यदि उपलब्ध हो) फिर से शुरू किया जाएगा, जो कि पहले से मौजूद रेडी-टू-ईट (RTE) मील के अतिरिक्त होगा।" यानी अब यात्रा के दौरान भी आप अपनी पसंद का खाना खरीद सकते हैं।
यात्रियों की शिकायतों पर लिया फैसला
अक्सर यात्रियों की शिकायत रहती थी कि IRCTC स्टाफ उन्हें खाने की सुविधा नहीं देता, भले ही वे उसके लिए भुगतान करने को तैयार हों। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अब इस समस्या को दूर करने के लिए नया नियम लागू किया गया है।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "कई बार यात्री टिकट बुकिंग के समय खाने का विकल्प नहीं चुनते, लेकिन सफर के दौरान उन्हें भोजन की जरूरत महसूस होती है। ऐसे में अब IRCTC स्टाफ को यह निर्देश दिया गया है कि वे यात्रियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाना उपलब्ध कराएं।"
खाने की गुणवत्ता और समय पर बिक्री का विशेष ध्यान
रेलवे बोर्ड ने IRCTC को निर्देश दिया है कि यात्रियों को उच्च गुणवत्ता और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए।
इसके अलावा, सर्कुलर में कहा गया कि रात 9 बजे (21:00 बजे) के बाद या डिनर सर्विस खत्म होने के बाद खाने की बिक्री नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रॉली के जरिए समयबद्ध बिक्री सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई असुविधा न हो।
यात्रियों को होगी अब ज्यादा सहूलियत
यह नया नियम यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है। अब सफर के दौरान भूखे रहने की जरूरत नहीं होगी और बिना किसी झंझट के यात्रा के दौरान मनपसंद भोजन का आनंद लिया जा सकेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वालों के लिए यह खबर यात्रा को और भी आरामदायक और सुविधाजनक बना देगी!
0 टिप्पणियाँ