inage: indiatimes |
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी डैम पर 'डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर 2025' का अनावरण किया। इस नए पर्यटन कैलेंडर का उद्देश्य टिहरी को एक प्रमुख विंटर एडवेंचर डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना है।
एडवेंचर और प्राकृतिक सुंदरता का संगम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "टिहरी हमेशा से अपनी अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। इस विंटर टूरिज्म कैलेंडर के जरिए हम टिहरी की अनदेखी संभावनाओं को उजागर करना चाहते हैं। सरकार इस क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
कम भीड़, ज्यादा रोमांच
उत्तराखंड पर्यटन विभाग और टिहरी गढ़वाल प्रशासन द्वारा विकसित इस कैलेंडर में टिहरी की कम प्रसिद्ध लेकिन बेहद खूबसूरत जगहों को भी शामिल किया गया है। बर्फ से ढकी पहाड़ियों, शांत झीलों और घने जंगलों से घिरा टिहरी सर्दियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन रहा है।
विंटर एडवेंचर और आध्यात्मिक सुकून
कैलेंडर लॉन्च इवेंट के दौरान बताया गया कि टिहरी में इस सर्दी पर्यटकों के लिए कई रोमांचक और आध्यात्मिक अनुभव उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:
✅ एडवेंचर स्पोर्ट्स: स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग
✅ जल क्रीड़ाएं: टिहरी झील में कयाकिंग और बोटिंग
✅ शांत आध्यात्मिक स्थल: ध्यान और योग केंद्र
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे को भी इस अवसर पर कैलेंडर भेंट किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड सरकार टिहरी को भारत के सबसे बड़े एडवेंचर टूरिज्म हब में बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
टिहरी क्यों है खास?
- उत्तराखंड का नया विंटर एडवेंचर हब
- एडवेंचर और आध्यात्मिकता का बेहतरीन मिश्रण
- ऑफ-बीट डेस्टिनेशन, जहां भीड़ कम और शांति ज्यादा
अगर आप इस सर्दी एडवेंचर और शांति का अद्भुत अनुभव लेना चाहते हैं, तो टिहरी जरूर जाएं! ❄️⛰️🚣♂️
0 टिप्पणियाँ