Turkiye sees 9.8% growth in 2024 tourism, Indian visitors rise 20.7 pc


तुर्किये ने तो 2024 में टूरिज्म के मामले में सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए! ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया ही तुर्किये घूमने आ गई हो!  चलिए, देखते हैं क्या है इस सफलता का राज़:

62.2 मिलियन पर्यटक! ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं है! पिछले साल के मुकाबले 9.8% की बढ़ोतरी, और 2019 के प्री-पैंडेमिक लेवल से पूरे 20.3% ज़्यादा! मतलब, कोरोना से पहले जितने लोग तुर्किये आते थे, उससे भी कहीं ज़्यादा अब आ रहे हैं! 

और सिर्फ़ पर्यटक ही नहीं, कमाई भी छप्पर फाड़ हुई है! 61.1 बिलियन यूएस डॉलर!  ये भी एक रिकॉर्ड है, पिछले साल से 8.3% ज़्यादा। हर पर्यटक ने औसतन 972 डॉलर खर्च किए, जिससे साफ़ पता चलता है कि तुर्किये अब प्रीमियम ट्रैवल डेस्टिनेशन बन गया है। 

लोगों को तुर्किये इतना पसंद आ रहा है कि वो वहाँ रुक भी ज़्यादा दिन रहे हैं! औसतन 10.7 दिन! मतलब, सिर्फ़ घूमना-फिरना नहीं, तुर्किये की संस्कृति और खूबसूरती में पूरी तरह डूब जाना! 

और अब बात करते हैं अपने इंडियंस की! 🇮🇳 जी हाँ, भारत से भी तुर्किये जाने वाले पर्यटकों की संख्या में ज़बरदस्त उछाल आया है - पूरे 20.7% की बढ़ोतरी! क्या कारण हैं? अच्छी एयर कनेक्टिविटी, इंडियन वेडिंग्स और MICE इवेंट्स में बढ़ती दिलचस्पी, और टारगेटेड मार्केटिंग! तुर्किये ने इंडियंस की पसंद को ध्यान में रखते हुए ख़ास एक्सपीरियंस भी शुरू किए हैं, जो लोगों को काफ़ी पसंद आ रहे हैं। 

रूस, जर्मनी और यूके तो टॉप पर हैं ही, लेकिन चीन (65.1% की बढ़ोतरी!) और यूएसए (8.1% की बढ़ोतरी!) से भी काफ़ी पर्यटक आ रहे हैं। मतलब, तुर्किये अब ग्लोबल टूरिज्म का हॉटस्पॉट बन गया है! 

ये सब कैसे हुआ? तुर्किये ने इंफ्रास्ट्रक्चर में खूब इन्वेस्टमेंट किया है, सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा दिया है, और MICE, लग्ज़री, मेडिकल और कल्चरल टूरिज्म जैसे नए सेक्टर्स में भी ध्यान दिया है। और इसी वजह से आज तुर्किये दुनिया के टॉप फाइव सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले देशों में शामिल हो गया है! उन्होंने 60 मिलियन पर्यटकों का टारगेट रखा था, और उससे भी कहीं ज़्यादा हासिल किया! 

तो, अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो तुर्किये ज़रूर अपनी लिस्ट में रखिए!