सूचना निदेशक ने किया निदेशालय का निरीक्षण,और कार्यप्रणाली का लिया जायजा
लखनऊ: नवागत सूचना निदेशक विशाल सिंह ने गुरूवार को सूचना निदेशालय का निरीक्षण किया। प्रत्येक प्रभागों में जाकर प्रभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया तथा कार्मिकों से समर्पण-भाव से दायित्व निर्वहन के निर्देश दिये। श्री सिंह सूचना निदेशालय पहुँचे। निदेशालय पहुँचकर उन्होने निदेशालय के समस्त तलों पर स्थित विभिन्न प्रभागों एवं अधिकारियों के कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभागीय प्रभारी अधिकारियों से उनके दायित्वों एवं उनकी कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त किया। कार्मिकों द्वारा दी गई कार्यप्रणाली की जानकारी से नवागत निदेशक संतुष्ट नजर आये।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक एवं समर्पणभाव से करते रहने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सूचना विभाग की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत रखते हुए शासन की योजनाओं, उपलब्धियों एवं नीतियों के प्रचार-प्रसार में नवीन तकनीकों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मस का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाये। साथ ही आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर भी जोर दिया।
निदेशालय के पंचम तल पर स्थित अधिकारियों के कक्षों, चतुर्थ, तृतीय, द्वितीय एवं प्रथम तल स्थित प्रभागों सहित सभागार का बारीकी से निरीक्षण किया। क्षेत्र प्रचार प्रभाग के निरीक्षण के दौरान उन्हांने कहा की जनपदीय कार्यलयों को और भी अधिक सक्रिय किया जाये तथा जनपदों की खबरों पर भी विशेष नजर रखी जाये। प्रशासन प्रभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिये। इसी प्रकार विज्ञापन प्रभाग, प्रकाशन, निरीक्षा, गीत एवं नाट्य, सूचना का अधिकार प्रकोष्ट, सन्दर्भ शाखा, टी0वी0 शाखा, लेखा प्रभाग, सूचना ब्यूरो, फोटो शाखा, संपादकीय कक्ष, प्रेस, व्यवस्था, वेव मीडिया/डिजिटल मीडिया निकासी सहित अन्य समस्त प्रभागों में जाकर निरीक्षण किया तथा कार्मिकों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक जितेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश भारती, संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व बुधवार को श्री विशाल सिंह ने निदेशक सूचना ,एवं जवाहर भवन स्थित संस्कृति निदेशालय में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पता हो कि श्री सिंह मूलतः जौनपुर के निवासी हैं। इसके पहले वे नगर आयुक्त अयोध्या नगर निगम तथा उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण तथा जिलाधिकारी भदोही एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ