भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ ने किया पत्रकारों का सम्मान 


नई दिल्ली
. भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ (रजि) नई दिल्ली की रजत जयंती वर्षगांठ आज राजधानी में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई. संगत भवन पहाडग़ंज में आयोजित इस भव्य समारोह में देशभर से जुटे करीब 40 वरिष्ठ और समर्पित पत्रकारों को पत्रकारिता रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण ने  कहा पत्रकारिता का उद्देश्य केवल सूचनाएं देना नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के हितों की रक्षा करना होना चाहिए. आज जब पत्रकारिता कॉरपोरेट और सत्ता के दबाव में दिशा भटकाने लगी हैए तब ज़रूरत है वैचारिक निर्भीकता और नैतिक पत्रकारिता की. पत्रकारों को जनपक्षधरता, संवेदनशीलता और सत्यनिष्ठा के साथ समाज की आवाज़ बनना होगा.


इस मौके पर पत्रकारिता में दीर्घकालीन योगदान के लिए प्रियदर्शन पुण्य प्रसून वाजपेई, आशुतोष, अरविंद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अभिमनोज, रविशंकर रवि, ओंकारेश्वर पांडेय, त्रिदीब रमण, डॉ आरके नीरद, रीमा सरमा, मीरा मिश्रा, विजय विनीत, राधेश्याम तिवारी सहित 40 वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया.    

भोपाल से पधारे वरिष्ठ पत्रकार उमाशरण श्रीवास्तव ने कहा पत्रकारों को सिर्फ सूचना वाहक नहीं बल्कि जनभावनाओं के संवाहक के रूप में कार्य करना चाहिए.  असम के गुवाहाटी से आईं रीमा सरमा और बिहार की मीरा मिश्रा ने पत्रकारिता में क्षेत्रीय भाषाओं और स्थानीय मुद्दों की भूमिका को रेखांकित किया.


संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामपाल त्रिपाठी ने कहा यह आयोजन हमारी पत्रकार बिरादरी के लिए आत्ममंथन का अवसर है. 25 वर्षों की यात्रा संघर्षों, प्रतिबद्धताओं और सिद्धांतों की रही है. वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारिता की नैतिकता पर बल देते हुए कहा कि सत्य के लिए खड़े रहने वाले पत्रकारों को ही इतिहास याद रखता है. हरियाणा के हरिसिंह पाल ने कहा पत्रकारिता केवल पेशा नहींए जनसेवा का संकल्प है. कार्यक्रम में सनातन शोध संस्थान नई दिल्ली के संयोजक गोविंद त्रिपाठी की अहम भूमिका रही.

उन्होंने आयोजन की संकल्पनाए अतिथियों के समन्वय और स्मारिका प्रकाशन में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया. इस अवसर पर संघ की स्मारिका पत्रकारिता का क्षेत्रीय संदर्भ व सोशल मीडिया और एआई के दौर में पत्रकारिता का लोकार्पण भी हुआ. जिसमें संघ की 25 वर्षों की यात्रा, पत्रकारों की कहानियां और मीडिया विश्लेषण शामिल है. कार्यक्रम के अंत में सेमिनार वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मीडिया व पत्रकारों की भूमिका में वक्ताओं ने मीडिया की गिरती साख, डिजिटल युग की चुनौतियों और स्वतंत्र पत्रकारिता के भविष्य पर विचार रखे. भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ की इस ऐतिहासिक रजत जयंती समारोह ने पत्रकारिता के मूल्यों को पुन: प्रतिष्ठित करते हुए समाज और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध पत्रकारों को प्रेरणा दी.