मुकेश कुमार मेश्राम को पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन विभाग का कार्यभार 

प्रणाम पर्यटन ब्यूरो 

लखनऊ / दो दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण नौकरशाही फेरबदल करते हुए, अमृत अभिजात (आईएएस) को पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग का नया प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। वे मुकेश कुमार मेश्राम (आईएएस) का स्थान लेंगे। अभिजात, जो पहले शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत थे, अब राज्य के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों का कार्यभार संभालेंगे। उनका ध्यान उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने और उसकी विरासत को संरक्षित करने पर होगा।


उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत अभिजात वर्तमान में शहरी विकास विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वे अंग्रेजी, फ्रेंच और हिंदी में पारंगत हैं। 21/06/1968 को जन्मे अभिजात ने अपने पूरे कार्यकाल में विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और लोक प्रशासन में अपनी लगन और विशेषज्ञता का परिचय दिया है।

इस बीच, मुकेश कुमार मेश्राम को पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है। पता हो कि  श्री मेश्राम सन 2020 से इस पद पर तैनात थे ।