सांभर महोत्सव : 27 से 31 दिसंबर 2025 


जयपुर, राजस्थान के ऐतिहासिक और विश्वविख्यात सांभर में एक बार फिर पर्यटन, संस्कृति और रोमांच का संगम साकार होने जा रहा है। राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा वर्ष के अंत में 27 से 31 दिसंबर 2025 तक भव्य सांभर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो पांच दिनों तक देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को राजस्थान की कला, संस्कृति और प्राकृतिक विरासत से रूबरू कराएगा। 

यह आयोजन न केवल सांभर क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान देगा, बल्कि राज्य के अनुभव आधारित और ईयर-राउंड टूरिज्म विज़न को भी मजबूती प्रदान करेगा। गौरतलब है कि जनवरी-2024 में आयोजित सांभर उत्सव को जबरदस्त सफलता मिली थी। दिल्ली, चंडीगढ़, गुड़गांव, गुजरात, मध्यप्रदेश और मुंबई सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में देशी पर्यटक पहुंचे थे, वहीं विदेशी सैलानियों की मौजूदगी ने आयोजन को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। इसी सकारात्मक अनुभव और उत्साह को देखते हुए पर्यटन विभाग ने इस वर्ष पुनः महोत्सव को और अधिक व्यापक स्वरूप देने का निर्णय लिया है।


पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विजन के अनुसार विभाग द्वारा सांभर महोत्सव को राजस्थान की समृद्ध कला, लोकसंस्कृति और अनूठी प्राकृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक प्रभावी माध्यम बनाया रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सांभर महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख पर्यटन आयोजनों की श्रेणी में शामिल करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है।

उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक, सांभर साल्ट लेक अब केवल ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व तक सीमित नहीं रही है, बल्कि यह प्री-वेडिंग शूट, फोटोग्राफी और एस्ट्रो टूरिज्म के नए केंद्र के रूप में उभर रही है। महोत्सव के दौरान झपोक, सांभर साल्ट कैंपस, देवयानी तीर्थ सरोवर और मेला ग्राउंड गतिविधियों के प्रमुख केंद्र रहेंगे।

पांच दिवसीय सांभर महोत्सव में सांस्कृतिक और पारंपरिक रंगों के साथ-साथ रोमांचक पर्यटन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।  कला एवं शिल्प स्टॉल, स्थानीय कारीगरी और फोटोग्राफी प्रदर्शनी के माध्यम से राजस्थानी पहचान को प्रदर्शित किया जाएगा। आकाश में रंग-बिरंगी फैंसी पतंगों की उड़ान उत्सव को विशेष आकर्षण देगी, वहीं पैरा मोटरिंग, पैरा सेलिंग, एटीवी राइड्स, एडवेंचर बाइक राइड जैसे रोमांचक कार्यक्रम युवाओं को आकर्षित करेंगे।

प्रकृति प्रेमियों के लिए बर्ड वॉचिंग टूर, साल्ट लेक भ्रमण और नमक उत्पादन प्रक्रिया टूअर, जबकि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रुचि रखने वालों के लिए दीपोत्सव, महाआरती और धार्मिक स्थलों की विशेष लाइटिंग महोत्सव को यादगार बनाएगी।

इसके साथ ही लोक कलाकारों की नुक्कड़ प्रस्तुतियां, सेलिब्रिटी इवनिंग्स, हेरिटेज वॉक, साइक्लिंग टूर, ऊँट-घुड़सवारी और बच्चों के लिए किड्स ज़ोन जैसी गतिविधियां आयोजन को वृहद स्वरूप देंगी। 

उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार सांभर महोत्सव 2025 स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ राजस्थान को एक अनुभव आधारित, अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।