14,दिसम्बर को गुना में मध्य प्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति गुना संयोजक डॉ अनिरुद्ध सिंह सेंगर और उनकी टीम द्वारा द्वारा आयोजित साहित्यकारों का सम्मान समारोह, पुस्तकों का विमोचन काव्यगोष्टी, का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ इसमें नौ जिलों के साहित्यकार शामिल हुऐ इस कार्यक्रम में मेरी भी एक पुस्तक,बहर में नही हूँ मैं, गजल संग्रह का लोकार्पणहुआiयहाँ लोकार्पण का अंदाज निराला देखा पहले लेखक को मंच के सामने खड़ा करके अतिथियों द्वारा मन्त्रोंचार करते हुऐ उनपर पुष्प वर्षा की जाती है फिर लेखक को मंच पर बुलाकर पुस्तक का लोकार्पण किया जाता है l
मेरी पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ और सम्मान में शौल श्रीफल सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया एवं कविता पाठ के पश्चात् अतिथियों के उद्बोधन के बाद स्वादिस्ट भोजन के पश्चात् कार्क्रम सम्पन्न हुआ चित्र उसी अवसर के

0 टिप्पणियाँ