पाठकों :-
अब आप को इस कालम में देश-दुनिया की रोचक तस्वीरें देखने को मिलेगी,जो जरा लीक से हटकर होगी । अगर आप भी फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो अपनी खींची फोटो हमें भेजे ,जिसे हम आप के नाम के साथ प्रकाशित करेंगे । 
फोटो को इसी मेल पर ही भेजें ,तभी स्वीकार होंगे। 
:अब इस कालम में आpublicationpranam@gmail.com
        ----------------------------------------------------


             -------------------------------------------
शिकागो में भारी बर्फबारी  
अमेरिका के शिकागो में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे वहाँ का जन-जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। देखें किस तरह से पेड़ों की शाखाएँ एवं पत्तियाँ बर्फ से ढक गईं है, वहीं प्रकृति के इस अनुपम लीला के चलते घरों के अंदर तक बर्फ ने अपना डेरा बना लिया है। 
इस अद्भुत नज़ारे को अपने कैमरे में कैद किया है शिकागो स्थित प्रणाम पर्यटन प्रतिनिधि डॉ शुभ्रा ओझा ने। 
















बदलती अयोध्या की कहानी , चित्रों की जुबानी 

 कितनी बदल रही है हमारी ''अयोध्या''














-----------------------------------------------------
पाठकों :-
अब आप को इस कालम में देश-दुनिया की रोचक तस्वीरें देखने को मिलेगी,जो जरा लीक से हटकर होगी । अगर आप भी फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो अपनी खींची फोटो हमें भेजे ,जिसे हम आप के नाम के साथ प्रकाशित करेंगे । 
फोटो को इसी मेल पर ही भेजें ,तभी स्वीकार होंगे। 
:अब इस कालम में आpicturecontest@rediffmail.com
----------------------------------------------------
लाक डाउन -04 , 
वाराणसी का सुना पड़ा गंगा घाट 
चित्र को अपने कैमरे में कैद किया है वरिष्ठ छायाकार क्रेज़ी ब्वाय ने।  
------------------------------------------------------------
 वातावरण प्रदूषण मुक्त, गंगा जल शुद्ध । चित्र है हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी का। निर्मल गंगा बहती हुई । 
-----------------------------------------------------------------
'कोरोना' के चलते  "पर्यटन उधोग" पर  संकट के काले बादल 
कोरोना जैसी आपदा के चलते पर्यटन उधोग पर संकट के काले घने बादल आ गए हैं ,जिसके चलते पर्यटकों से हरदम गुलजार रहने वाले लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थल अपने वीरानी पर आँसू बहा रहे हैं । लाक डाउन के दौरान इन चित्रों को अपने कैमरे में कैद किया वरिष्ठ पत्रकार शेखर पंडित ने, खास तौर से प्रणाम पर्यटन के पाठकों के लिए। 







                  --------------------------------------------------

यह चित्र है फ़ैज़ाबाद (अब अयोध्या) के चौक से रिकाबगंज जाने वाली सड़क का । जिसमें साफ दिखाई दे रहा है चौक मस्जिद की तीनों गुंबद एवं एकदरे के उस पार पनि की टंकी । कभी इसी टंकी से पूरे शहर को पीने के पानी  की आपूर्ति की जाती थी । द्रोन कैमरे से लिया गया चित्र ,साभार अयोध्या राइजिंग । 
लाक डाउन के तहत हरदम गुलजार रहने वाला वाराणसी  का विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट वीरान पड़ा हुआ।